• info@mangalmukhi.com
  • +91 9803326783, +91 7009454649

जिंदगी और जीवन यापन पर खतरा है साहब - अंकिता महंत

मुझे जान का खतरा है जनाब, मेरी मदद करो..... यह बात चम्बा की अंकिता महंत ने  सरकार के मुख्य सचेतक तथा भटियात  के विधायक बिक्रम जरियाल के एक उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंच कर कही | जहा अंकिता ने अपनी सारी अबिति सुनाई और विधायक से  अपनी  सुरक्षा की फरियाद की | किन्नर समाज के मामले में न पड़ने के कारण अंदरखाते यह मामला सालों से जारी है | अंकिता महंत के अनुसार चुवाड़ी समेत भटियात  क्षेत्र में बधाइयां लेना उनका कानूनी तथा विरासती  हक है जबकि किन्नरों का एक दूसरा गुट उनके क्षेत्र में बधाइयां लेने के साथ उन पर हमले की फिराक में है | 

 यहां तक कि अंकिता महंत ने स्थानिय विधायक, प्रशासन तथा पुलिस से पंजाब से संबंधित किन्नरों के दूसरे गुट से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है | अंकिता महंत के अनुसार समाज से बाहर के कुछ लोग भी क्षेत्र में दूसरे गुट को हावी करवाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं । अंकिता ने बताया कि मारने की धमकी के चलते वह बधाइयां लेने जाने में भी खतरा महसूस कर रही है | अंकिता महंत के अनुसार पिछले 2 सालों से वो यह खतरा महसूस कर रही है | इस दौरान एक बार दूसरे गुट के कहने पर उनके डेरे के बाहर से भी उन से बाहर निकलने पर और मारने की धमकी दी गई उनका कहना है कि दूसरे गुट की धमकियों के कारण बाहर ना जाने से उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है | अंकिता ने विधायक बिक्रम जरियाल से मदद की गुहार लगाई है | उधर मुख्य सचेतक तथा भटियात के विधायक बिक्रम जरयाल ने अंकिता महंत की समस्या को सुनने के बाद पुलिस को उचित कारवाई के निर्देश दिए है |