• info@mangalmukhi.com
  • +91 9803326783, +91 7009454649

ठंड से ठिठुरती व कई दिनों से भूखी प्यासी औरत का सहारा बने समाज सेवी - सोनू सेठी

ठंड से ठिठुर रही कई दिनों से भूखी प्यासी लावारिस औरत को अगर समय पर अनाथालय ना पहुंचाया जाता तो इसकी मौत भी हो सकती थी,,,,,,,,,,,,, पिछले दिनों जीरकपुर पुल के नीचे एक औरत जिसकी उम्र लगभग 35 साल थी जोकि लावारिस अवस्था में पुल के नीचे सोई रहती थी जिसे कल जीरकपुर की सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से करनाल अपना आशियाना मे छोड़ा गया। इस मौके पर सर्व शोषित समाज संघ के संचालक नेत्र जी व नारी शक्ति संगठन के संचालक ममता राणा भी मौजूद थे। जिन के सहयोग से इस औरत को सेठी ढाबा की एंबुलेंस में पहले डेराबस्सी हॉस्पिटल में ले जाया गया, उसके बाद इसे अपना आशियाना करनाल में छोड़ा गया इसकी पहले की फोटो व अब की फोटो देखें।