Area of Working |
क्षेत्र जनपद- प्रतापगढ़ व जनपद अमेठी के सीमा गांवछीडा बार्डर से रामगंज बाजार, पयागीपुर तक अयोध्या प्रयागराज सड़क के दोनो तरफ तथा पयागीपुर से शहर होते हुए अयोध्या जाने वाली मुख्य सड़क पर बाजार के आगे उत्तरी छोर पर दोनो नहर की सीमा तक इस क्षेत्र के पूरब दिशा का क्षेत्र होगा। शहर में मोहल्ला - नरायनपुर लक्ष्मणपुर शास्त्रीनगर, शाहगंज चौराहा, बाटमण्डी चौराहा, दरियापुर चौराहा, डाकखाना चौराहा, तिकोनिया पार्क, बस स्टेशन के उत्तर - पूरब गोलाघाट, पांचोपीरन तथा विनोवापुरी जिला पंचायत, अवन्तिका, मधुबन स्वीटस, तथा सुल्तान पुर से कादीपुर को जाने वाली सडक पर गोशाईगंज तथा उघड़पुर बाजार व लम्भुआ रेलवे क्रासिंग शिवगढ़ थाना होते हुए छीडा तथा भदैया ब्लाक दोमुहा चौराहा व हनुमान गंज बाज़ार के दोनों तरफ पूरब दिशा में गोमती नदी तक, ढेमा मवझ्या भदररोड दुर्गापुर रोड केटी करमाफी रोड के दोनो तरफ पक्की से देलही बाजार भाई कल्यानपुर, हरीपुर, धम्मौर तक का क्षेत्र |